भाजपा सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया को लेकर आई ये खबर

इटावा, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और इटावा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं।

प्रो कठेरिया ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट के जरिए साझा की है। प्राे कठेरिया चार जनवरी को औरैया के अछल्दा नुमाइश मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे थे जिसके बाद वह पांच जनवरी को आगरा स्थित अपने निवास पहुंचे जहां हल्का फीवर, खांसी जुकाम की परेशानी होने पर उन्होंने सात जनवरी को आरटीपीसीआर जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट आठ जनवरी की शाम को आई। उन्होंने अपने सम्पर्क में आये लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग कोरोना की जांच करवा लें।

पिछले दिनों प्रो.कठेरिया लगातार इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरैया, एटा जैसे जिलों में कठेरिया सम्मेलन के जरिए भाजपा का जनमत बढ़ाने में लगातार जुटे हुए दिखाई दे रहे थे। इसी बीच प्रो. कठेरिया आम लोगों से लगातार रूबरू हो रहे थे। स्थानीय सांसद कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद वो होम आइसोलेट हो गए थे। पहली बार जब वह कोरोना की चपेट में आये थे तब उनकी हालत काफी गम्भीर हो गई थी।

Related Articles

Back to top button