भाजपा हमेशा से दलित, पिछडे और अल्पसंख्यक के खिलाफ रही- मायावती

लखनऊ ,बहुजन समाज पार्टी , अध्यक्ष मायावती ने कल गोरखपुर में दलितों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सह भोज पर सवाल उठाया है।

सुश्री मायावती ने आज कहाकि भाजपा नेताओ का यह ड्रामा लोगों को भ्रमित करने का प्रयास भर है। सभी जानते है कि भगवा ब्रिगेड दलित विरोधी है।

उन्होने कहा कि भाजपा हमेशा से दलित पिछडे और अल्पसंख्यक के खिलाफ रही है। ऐसे में भाजपा और उसके मुख्यमंत्री का दलित प्रेम छलावा मात्र है हालांकि इससे दलित वर्ग भ्रमित होने वाला नही है। भाजपा के चालएचरित्र और चेहरे से सभी वाकिफ है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भाजपा नेताओं ने कल गोरखपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर दलित समुदाय द्वारा आयोजित सह भोज में हिस्सा लिया था।

Related Articles

Back to top button