नई दिल्ली, दस साल पहले पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद के लिए अावेदन करने के बावजूद नौकरी न पाने वाले, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव सरकारी अधिकारी की नौकरी मिल गयी हैं।
उमेश यादव रिजर्व बैंक के अधिकारी हो गयें हैं। 17 जुलाई को उन्होंने सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली हैं। अब वह रिजर्व बैंक के नागपुर ऑफिस में असिस्टेंट मैनेजर का पद संभालेंगे। दरअसल, रिजर्व बैंक मे स्पोर्ट्स कोटे के तहत मई 2017 में ही उनकी नौकरी पक्की हो गई थी लेकिन इंग्लैंड दौरे के चलते वह नियुक्त संबंधी औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाए।
29 साल के उमेश यादव ने अब तक 31 टेस्ट मैचों में 88 विकेट हासिल किए हैं। इधर, घरेलू क्रिकेट सीजन में उमेश यादव का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उन्होंने 17 विकेट चटकाए। अब जुलाई के अंत में शुरू होने जा रहे श्रीलंका दौरे पर 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मैच खेलेंगे।