भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नड्डा ने कबीरदास जयंती पर उन्हें नमन किया

नयी दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संत कबीरदास की जयंती पर उन्हें नमन किया है।

श्री नड्डा ने गुरुवार को ट्विटर पर अपने ट्वीट संदेश में कहा, “अपने दोहों के माध्यम से समाज में प्रचलित कुरीतियों एवं भेदभाव के विरुद्ध जन-जागृति पैदा करने वाले, महान संत ‘कबीर दास’ जी की जयंती पर शत-शत नमन।”

उन्होंने कहा कि कबीर दास जी के द्वारा दिखाए गए प्रेम, सद्भावना और मानवता के संदेश देशवासियों को सदैव प्रेरित करेंगे। संत कबीरदास ने अपने जीवन में कई महाकाव्यों की रचना की है। भक्ति भाव के कवि रहे कबीर दास के दोहो में ईश भक्ति, प्रेम, ज्ञान, सत्‍संग और समाज सुधार का हितैषी पक्ष उजागर होता है।

Related Articles

Back to top button