Breaking News

भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने काेरोना महामारी के लिये दिये 50 लाख

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के विधायक बुक्कल नवाब ने अपनी विधायक निधि से कोरोना महामारी के लिये पचास लाख रूपये दिये हैं ।

उन्होंने आज यहां कहा कि इस जानलेवा बीमारी से हजारों लों की सांसे थम गई हैं । हजारों बचों के सिर से उनके मां बाप का साया उठ गया है ।

अस बीमारी ने अमीर, गरीब, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसी को नहीं छोड़ा। उनकी ओर से दी गई यह यह छोटी सी राशि उनके काम आयेगी ।