पर्थ, भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग के कांस्य पदक के प्ले ऑफ मैच में आज यहां एनएसडब्ल्यू वराटाह्स के खिलाफ 1-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच की शुरूआत काफी तेज रही और एनएसडब्ल्यू की तेज मूवमेंट और अच्छी पासिंग से भारतीय टीम जल्द ही बैकफुट पर आ गई। लाकलन शार्प ने छठे मिनट में एनएसडब्ल्यू की ओर से पहला गोल दागा। दूसरे क्वार्टर में एनएसडब्ल्यू ने टाम क्रेग 16वें मिनट और लेंडन मोर्ले 23वें मिनट के गोल की मदद से स्कोर 3-0 किया। वरुण कुमार को इसके बाद हरा कार्ड दिखाया गया। गुरजांत ने 25वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर मध्यांतर तक स्कोर 1-3 किया। तीसरे क्वार्टर के अंत में मोर्ले ने पेनल्टी कार्नर पर एक और गोल दागा। अंतिम क्वार्टर के अंतिम मिनट में क्रेग ने भी अपना दूसरा गोल दागकर एनएसडब्ल्यू की 5-1 से जीत सुनिश्चित की।