Breaking News

भारतीय पहलवान अंशु मलिक कांस्य लाने में असफल

टोक्यो, युवा भारतीय पहलवान अंशु मलिक की यहां गुरुवार को महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के रेपचेज राउंड में रूसी ओलंपिक समिति (आरअोसी) की वेलेरिया कोब्लोवा से हारने के बाद टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और कांस्य पदक दिलाने की उम्मीद टूट गई।

वेलेरिया ने अंशु को 5-1 से मात दी। रूसी पहलवान ने मुकाबले की शुरुआत में ही 1 अंक लेकर अंशु पर दबाव बनाया, लेकिन भारत की इस युवा पहलवान ने जवाबी हमला बोला और एक अंक हासिल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया, लेकिन मैच के अंत में वेलेरिया ने दांव दिखाए और सीधे चार अंक हासिल कर 5-1 से मुकाबला जीत लिया।

अंशु को इससे पहले बुधवार को प्री क्वार्टर फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में उन्हें बुल्गारिया की इरियाना कुराचकिना ने 8-2 से हराया था और टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में जगह पक्की की थी। उल्लेखनीय है कि भारत के लिए कुश्ती में रेपेचेज राउंड हमेशा से ही भाग्यशाली रहा है। ओलंपिक इतिहास में भारत को इसके जरिए अब तक तीन कांस्य पदक मिल चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश अंशु मलिक चौथा पदक हासिल करने में असफल रहीं।