टोक्यो, भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल यहां शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के 52 किग्रा (फ्लाईवेट) वर्ग में राउंड 16 में कोलंबिया के युबरजेन मार्टिनेज से हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गए।?
विश्व नंबर एक पंघल रियो के रजत पदक विजेता मार्टिनेज से रयोगोकू कोकुगिकन क्षेत्र में तीन रोमांच से भरे राउंड में 4-1 के बंटे हुए निर्णय से हार गए।
अमित की हार के साथ ही टोक्यो ओलंपिक में पांच भारतीय पुरुष मुक्केबाजों में से चार अब अपने-अपने शुरुआती दौर से बाहर हो गए हैं। इससे पहले विकास कृष्ण पुरुषों के वेल्टरवेट वर्ग में सर्वसम्मत निर्णय से क्विंसी ओकाजावा और आशीष कुमार पुरुषों के मिडिलवेट वर्ग में सर्वसम्मत निर्णय से चीन के एर्बीके तुओहेटा से हार गए थे। इसके अलावा मनीष कौशिक पुरुषों के लाइटवेट डिवीजन में ग्रेट ब्रिटेन के ल्यूक मैककॉर्मैक से 4-1 के स्पलिट निर्णय से हारे थे।
उल्लेखनीय है कि अब सुपर हैवीवेट डिवीजन में भारत के लिए सिर्फ सतीश कुमार ही स्पर्धा में हैं।