Breaking News

भारतीय मूल का अमेरिकी क्रिकेटर अमेरिका का नागरिक बना

लास एंजीलिस, अमेरिकी क्रिकेट टीम के भारतीय मूल के सदस्य तिमिल कौशिक पटेल ने अमेरिकी नागरिकता ले ली है ताकि बतौर क्रिकेटर उनकी संभावनायें बढ सकें। कैलिफोर्निया के 33 वर्षीय पटेल ने कल यहां 100 देशों के 3800 आव्रजकों के साथ नागरिकता ली। अब तक वह अमेरिकी टीम में तीन में से एक कोटे पर खेल रहे थे जो गैर नागरिकों के लिये था। अब अमेरिकी नागरिक बनने से वह जगह पक्की कर सकेंगे और युगांडा के खिलाफ अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट में भी खेलने की संभावना बढी है। टीम के उपकप्तान पटेल ने कहा, इससे हमें खिलाडियों को चुनने और मजबूत टीम बनाने के अवसर मिलेंगे।