नई दिल्ली, भारतीय रोजाना व्हाट्सअप से पांच करोड़ मिनट का वीडियो कॉल करते हैं जो दुनिया के किसी भी हिस्से के उपयोगकर्ताओं की तुलना में सबसे ज्यादा है। लोकप्रिय संदेश एप्प व्हाट्सअप ने पिछले साल नवंबर में वीडियो कॉल का ऑफर शुरू किया था।
व्हाट्सअप की भारत में हाइक, गूग एल्लो और वाइबर से प्रतिस्पर्धा है। वीडियो कॉल सुविधा प्रदान करने के बाद व्हाट्सअप की माइक्रोसॉफ्ट के स्काइप, एप्पल के फेसटाइम और गुगल ड्यूओ से भी ठन गयी।