भारतीय लाइफस्टाइल ब्रांड लांच करेंगी दीपिका पादुकोण

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक भारतीय लाइफस्टाइल ब्रांड लॉन्च करने जा रही हैं। दीपिका पादुकोण बिजनेस में भी हाथ आजमाने जा रही हैं।दीपिका एक भारतीय लाइफस्टाइल ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिसकी पहुंच विदेशों तक होगी। लॉन्च का पहला भाग ब्यूटी और स्किन केयर पर केंद्रित होगा।

दीपिका पादुकोण ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि भारत की स्थिति हमेशा असाधारण रही है, जबकि बाकी दुनिया में हमारी जबरदस्त पहुंच है। भारत एक ऐसा देश हैं जो मूल्यों, संस्कृति और विरासत में समृद्ध है और जिस पर हमें बेहद गर्व है। इसलिए हमारा प्रयास एक ऐसे ब्रांड को लाना है, जिसकी जड़ें भारत में होते हुए भी इसकी पहुंच और अपील ग्लोबल हो।” उम्मीद की जा रही है कि दीपिका का यह ब्रांड 2022 में लॉन्च हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button