भारतीय वायुसेना का एक और विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, इस साल इतने विमान हुये दुर्घटनाग्रस्त?

नयी दिल्ली, भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 लड़ाकू विमान रविवार सुबह राजस्थान के सिरोही जिले में गोदाना गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन सौभाग्य से पायलट समय रहते पैराशूट के जरिए सुरक्षित कूदने में कामयाब रहा।

भारतीय वायुसेना का यह विमान अपनी नियमित उड़ान पर था और इसने 11. 45 बजे उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी लेकिन इंजन में गड़बड़ी के कारण यह जोधपुर से 120 किलोमीटर दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

आरंभिक रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि विमान दुर्घटना के कारण जमीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ है।दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिये गये हैं। भारतीय वायु सेना का यह नौंवा विमान था जो इस साल दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button