Breaking News

भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, लाल निशान के साथ खुले निफ्टी और सेंसेक्स

मुंबई,  बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 494.77 अंकों की गिरावट के साथ 57,190.05 अंकों पर खुला। खास कर बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में गिरावट देखी गयी।

नेशनल स्टॉक एक्चचेंज(एनएसई) का निफ्टी 150.7 अंकों के दबाव के साथ 17094.95 अंकों से दिन की शुरूआत की।

लाल निशान पर खुले बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की बढ़त दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप मात्र 0.021 प्रतिशत उठकर 23798.90 अंक पर और स्मॉलकैप 0.015 प्रतिशत बढ़कर 27851.44 अंक पर खुला।

बीएसई के तीस शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में 18 कंपनियों ने लाभ और 12 कंपनियों ने घाटे के साथ बाजार की शुरूआत की।

बीएसई में लाभ पर चल रही कंपनियां डॉ रेड्डी लैब्स-1.74, टाटा स्टील-0.80, आईटीसी-0.75, टीसीएस- 0.68, एनटीपीसी-0.49 प्रतिशत की तेजी दिखी। जबकि कोटक महिंद्रा- 3.36, आईसीसीआई बैंक-1.53, एचडीएफसी बैंक-1.43, इंडसइंड बैंक-1.20, एचडीएफसी-1.12 प्रतिशत के घाटे के साथ इन कंपनियों के कारोबार की शुरूआत हुयी।

एनएसई में सबसे अधिक बढ़त बनाने वाली कंपनियां कोल इंडिया- 2.59, हिंडल्को-1.68, डॉ रेड्डी लैब्स-1.57, ओएनजीसी-1.59 और आईटीसी-0.73 प्रतिशत पर करोबार कर रही हैं। जबकि बीएसई की ही तरह एनएसई में भी कोटक महिंद्रा- 3.34, एचडीएफसी बैंक-1.68, आईसीसीआई बैंक-1.58, इंडसइंड बैंक-1.20, एचडीएफसी-1.10 प्रतिशत के घाटे के साथ कंपनियों के कारोबार की शुरूआत हुयी।