मुंबई, बीएसई का सेंसेक्स वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी सोमवार को 110.52 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 57,472.72 अंकों पर खुला। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तेजी और बैंकिंग क्षेत्र में दबाव के संकेत दिखे।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्चचेंज(एनएसई) का निफ्टी 28.85 अंकों की बढ़त के साथ 17181.85 अंकों से दिन की शुरूआत की।
हरे निशान पर खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप 45.1 अंक उठकर 23965.31 अंक पर और स्मॉलकैप 75.05 अंकों की बढ़त के साथ प्रतिशत बढ़कर 27875.65 अंक पर खुला।
बीएसई के तीस शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में आठ कंपनियों ने लाभ और 22 कंपनियों ने गिरावट के साथ बाजार की शुरूआत की।
बीएसई में हरे निशान के साथ बाजार की शुरूआत कर रही थोमसकुक-2.78, ईआईएच लि. 6.11, पीवीआर- 5.45, आईनोक्सलेजर- 12.61 और एहलुकोंट-3.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत की। जबकि बाजार की शुरूआत में एस्कोर्ट्स-5.02, फ्रेटेल-4.86, आरपावर-4.70, वीटीएल-3.36 और एफकंज्यूमर-3.22 प्रतिशत के घाटे के साथ रही।
एनएसई में शुरूआती कारोबार में सिप्ला-2.68, बाजाज ऑटो-1.63, आईओसी-1.35, मारुति-0.91 और ओनजीसी-0.85 प्रतिशत की बढ़त पर रही। जबकि एचडीएफसी बैंक-1.73 प्रतिशत, कोटक बैंक-1.52, एचडीएफसी- 1.51, एचडीएफसी-512.15 और यूपीएल 0.98 प्रतिशत ने घाटे के साथ दिन का आगाज किया।