भारतीय संस्कृति और संस्कार सदियों पहले मॉरीशस की जीवन धारा में रच बस गये थे: PM मोदी

वाराणसी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार सदियों पहले मॉरीशस पहुंचे और वहां के जीवन धारा में रच बस गये।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “ काशी में मां गंगा की अविरल प्रवाह की तरह भारतीय संस्कृति का सतत् प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है। आज जब मॉरीशस के दोस्तों का स्वागत काशी से कर रहे हैं, ये औपचारिक नहीं बल्कि आत्मीय मिलन है। इसलिए मैं गर्व से कहता हूं भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि एक परिवार है।”
उन्होने कहा “ मार्च में मुझे मॉरीशस में राष्ट्रीय दिवस में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। आज हमने द्विपक्षीय वार्ता में विस्तृत चर्चा की। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा हुआ। मॉरीशस के प्रधानमंत्री और लोगों को जागो समझौता सम्पन्न होने पर हार्दिक बधाई देता हूं। ये मॉरीशस की संप्रभुता की ऐतिहासिक जीत है। भारत ने हमेशा मॉरीशस की संप्रभुता का समर्थन किया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत मॉरीशस के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा रहा है। मॉरीशस के विकास में एक विश्वसनीय साझेदार होना भारत के लिए गर्व की बात है।