अहमदाबाद, गुजरात के भ्रष्टाचार विरोधी विभाग (एसीबी) ने भारतीय सूचना सेवा के एक अधिकारी को एक जादूगर से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विभाग ने इसकी जानकारी दी। आरोपी मनीष गौतम प्रथम श्रेणी का अधिकारी है और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक क्षेत्रीय विभाग में निदेशक है।
गुजरात में यह पहला मामला है जब कोई सिविल सर्विस अधिकारी रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। गौतम को मंगलवार को एक ऐसे व्यक्ति से 20 हजार रुपए लेते पकड़ा गया जो उनके विभाग में जादूगरों की सूची में शामिल होना चाहता था। एसीबी ने कहा कि क्षेत्रीय विभाग सरकारी योजनाओ के प्रति लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिये जादूगरों का इस्तेमाल करता है।
गौतम को 13 दिसंबर तक रिमांड के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि गौतम ने 2001 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की थी। वह तीन वर्ष तक नेपाल में भारतीय दूतावास में भी काम कर चुका है।