Breaking News

भारतीय सेना की एएससी हॉकी टीम की जालंधर में वापसी

जालंधर, भारतीय सेना की प्रतिष्ठित सेना सेवा कोर (एएससी) हॉकी टीम ‘स्पोर्ट्स सिटी ऑफ इंडिया’ जालंधर में वापस आ गई है। यह एक ऐसा शहर है जिसने देश को कुछ महान हॉकी खिलाड़ी दिए जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतकर भारतीय सेना और देश को गौरव और सम्मान दिलाया।

सेना के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 1975 से 2001 तक अपने प्रवास के दौरान टीम का एक स्वर्ण युग था और इसने आर्मी हॉकी कप, गुरु तेग बहादुर गोल्ड कप, बॉम्बे गोल्ड कप, बीटन कप, आगा खान टूर्नामेंट, ओबिदुल्लाह गोल्ड कप और सुरजीत सिंह गोल्ड कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतकर राष्ट्रीय खेल जगत में एक अद्वितीय स्थान अर्जित किया। एएससी हॉकी टीम ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, वीएसएम, कर्नल बलबीर सिंह, वीएसएम, कैप्टन रोमियो जेम्स, हवलदार मैनुअल फ्रेडरिक और हवलदार एसवी सुनील जैसे उत्कृष्ट ओलंपियनों की नर्सरी रही है। इन सभी ने भारत को गौरवान्वित किया है।

जालंधर पहुंचने पर टीम के स्वागत के लिए आयोजित एक समारोह में ओलंपियन ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, वीएसएम और कर्नल बलबीर सिंह, वीएसएम ने टीम का स्वागत किया। आर्मी सर्विस कॉर्प्स हॉकी टीम की शहर में वापसी के साथ एएससी कॉर्प्स टीम के पिछले गौरव की विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा।