मुंबई, टोक्यो ओलम्पिक-2020 की तैयारी के लिए भारतीय स्पोर्ट क्लिाम्बिंग क्लब 25 अप्रैल से यूरोप में प्रशिक्षण शिविर में तैयारी शुरू करेगा। भारत के सबसे पुराने क्लिाम्बिंग क्लब गिरिविहार ने मेराकी स्पोर्ट एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर 2020 के लिए खेल विकास योजना बनाई है।
स्पोर्ट क्लिाम्बिंग क्लब के कार्यक्रम का हिस्सा आठ खिलाड़ी यूरोप में 25 अप्रैल से प्रशिक्षण शुरू करेंगे। इस 21 दिन के कार्यक्रम का आयोजन विश्व कप आयोजन समिति के चैयरमेन अभिजीत बुरमान ने अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लिाम्बिंग महासंघ (आईएफएससी) के साथ मिलकर किया है। इस कार्यक्रम में अभ्यास और इटली तथा स्लोवेनिया में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेना भी शामिल होगा।