Breaking News

भारत, अवसरों वाले देश के रूप में उभरा है : भाजपा

bjpनई दिल्ली,  अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं होने के कांग्रेस के आरोप को सिरे से नकारते हुए भाजपा ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल कर रहा है और चालू खाते का घाटा अगले कुछ महीनों में समाप्त हो जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने यहां कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में से एक थी लेकिन मोदी सरकार के अंतर्गत भारत दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाला, स्थिर और अवसरों वाला देश के रूप में उभरा है। देश की अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन के बाद भाजपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि यह मजबूत हाथों में है और मोदी सरकार ने सभी वृहत आर्थिक मानदंडों को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2016 में 3.41 प्रतिशत रही जो नवंबर 2014 के बाद न्यूनतम स्तर है। इसके अलावा एफडीआई प्रवाह, विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है और जीडीपी वृद्धि बढ़ी है। साथ ही राजकोषीय घाटा और चालू खाते का घाटा लगातार कम हो रहा है। गोयल ने कहा कि चालू खाते का घाटा जीडीपी का 0.3 प्रतिशत पहुंच गया है और अगले 3-4 साल में इसके शून्य स्तर पर आ जाने का उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *