भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ

ब्लूमफोंटेन,  भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे चार दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट मैच को चौथे और अंतिम दिन गुरुवार को बारिश की वजह से खेल शुरू न हो पाने के कारण ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

मेजबान दक्षिण अफ्रीका ए ने आज एक विकेट पर 196 रन से अपना स्कोर आगे बढ़ाते हुए लंच के बाद तीन विकेट पर 311 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और भारत ए के सामने 304 रन का लक्ष्य रखा। भारत ए ने इसका पीछा करते हुए तीन विकेट पर 90 रन बनाए थे कि बारिश आने के कारण खेल रोक दिया गया और चायकाल ले लिया गया। इसके बाद बारिश न रुकने की वजह से मैच को ड्राॅ घोषित कर दिया गया।

दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जुबैर हम्जा ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 125 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज सारेल अर्वी 97 रन बना कर आउट हुए। भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 38, अभिमन्यु ईश्वरन ने 19 और देवदत्त पडिकल ने 15 रन बनाए। खेल रुकने के समय कप्तान हनुमा विहारी 13 और ईशान किशन खाता खोले बिना क्रीज पर थे।

उल्लेखनीय है कि भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले गए तीनों चार दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

Related Articles

Back to top button