Breaking News

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल साझेदारी की शुरुआत

मुंबई,  खेल के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां खेल साझेदारी की शुरुआत की। इस साझेदारी के तहत दोनों देश खेल सुविधाओं और जानकारी का आदान प्रदान करेंगे। युवा मामले एवं खेल मंत्री विजय गोयल तथा भारत दौरे पर आये ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल द्वारा शुरू की गई इस साझेदारी से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। भारत और आस्ट्रेलिया दोनों खिलाड़ी और कोच प्रशिक्षण तथा विकास, खेल विज्ञान, खेल प्रशासन और संपूर्णता तथा जमीनी स्तर पर भागीदारी के क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। इस मौके पर दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी उपस्थित थे।

खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा, हमें खेलों के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया से बहुत कुछ सीखना और साझा करना है। भारत-ऑस्ट्रेलिया खेल साझेदारी से दोनों देशों के खिलाड़ी कोच, तकनीकी अधिकारी, खेल वैज्ञानिकों को एक दूसरे के देश में आने-जाने में आसानी होगी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा कि इस साझेदारी के तहत आस्ट्रेलिया भारत में आस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट के समान राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना में मदद करेगा और इस क्षेत्र में विक्टोरिया और कैनबरा विश्वविद्यालय भारत के साथ कार्य करेंगे।

अपनी चार दिवसीय यात्रा संपन्न करते हुए टर्नबुल ने कहा कि आर्थिक महाशक्ति के रूप में विकसित हो रहा भारत अब इस क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, मेरी यात्रा का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आर्थिक, खेल, स्वास्थ्य, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और सुदृढ़ करना है।