भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा 20-ट्वेंटी मैच आज, होगा सीरीज का फैसला
October 13, 2017
हैदराबाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के सबसे फटाफट स्वरुप 20- 20 में आखिरी जंग की बारी आ गयी है और दोनों के बीच आज शुक्रवार को होने वाले तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच से सीरीज का फैसला होगा।
भारत ने रांची में वर्षा बाधित पहला मैच नौ विकेट से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने जवाबी प्रहार करते हुए गुवाहाटी में दूसरा मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। हैदराबाद में अब सीरीज का फैसला होना है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीते और दौरे का समापन जीत के साथ करे और भारत से एकदिवसीय सीरीज की हार का बदला चुकाए।
भारतीय टीम गुवाहाटी में दूसरे मैच में अपनी लय से भटक गयी थी जिसका नतीजा उसे करारी शिकस्त के साथ भुगतना पड़ा था। भारतीय बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना अंदाज में अपने विकेट गंवाए थे और किसी ने भी पिच के मिजाज को समझने की कोशिश नहीं की थी।
लम्बे समय बाद ऐसा देखने में आया था कि भारत के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने एक ही गेंदबाज को अपने विकेट दे डाले। भारतीय बल्लेबाजों के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ़ की गेंदों का कोई जवाब नहीं था।
रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली, मनीष पांडेय और शिखर धवन जैसे दिग्गजों ने अपने विकेट अपना दूसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेल रहे बेहरनडोर्फ़ को दिए थे। यह वाकई हैरान करने वाली बात है कि कैसे ये चार दिग्गज बल्लेबाज अपने विकेट एक ही गेंदबाज को देकर पवेलियन लौट चले।