भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत

नयी दिल्ली, भारत और पाकिस्तान ने सीधी बातचीत के बाद एक दूसरे के खिलाफ गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जतायी है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार शाम विशेष ब्रीफिंग में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने आज दोपहर अपने भारतीय समकक्ष के साथ टेलीफोन पर बातचीत की शुरूआत की। उसके बाद हुई चर्चा में दोनो पक्ष शाम पांच बजे से सभी तरह की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हो गये हैं।