Breaking News

भारत करेगा महिला शांति सैनिकों के लिए सम्मेलन का आयोजन

नयी दिल्ली, भारत 24 एवं 25 फरवरी को ग्लोबल साउथ से संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में भाग लेने वाली महिला शांति सैनिकों के लिए सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

विदेश मंत्रालय द्वारा रक्षा मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना केंद्र (सीयूएनपीके) के सहयोग से ग्लोबल साउथ की महिला शांति सैनिकों के लिए पहले सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

शांति स्थापना, प्रशिक्षण, क्षेत्रीय सहयोग और क्षेत्र में महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने में प्रौद्योगिकी की भूमिका विषय पर आधारित इस सम्मेलन का उद्घाटन सोमवार को विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल करेंगे जबकि समापन मंगलवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अभिभाषण के साथ होगा।

सम्मेलन के अन्य मुख्य वक्ताओं में श्री जीन-पियरे लैक्रोइक्स (शांति अभियान के लिए संयुक्त राष्ट्र अवर महासचिव), डॉ किरण बेदी ( पूर्व उप राज्यपाल एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ), सुश्री देबजानी घोष (नीति आयोग), तथा संयुक्त राष्ट्र विशेष समन्वयक श्री क्रिश्चियन सॉन्डर्स शामिल हैं जो अधिक समावेशी और प्रभावी वैश्विक शांति स्थापना ढांचे को आकार देने के संबंध में विचार रखेंगे।