तोरंगा, भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी बुधवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला बनीं।
गोस्वामी ने बे ओवल में चल रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
39 वर्षीया गोस्वामी ने 2002 में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वह अपनी 198 वीं पारी में मील के पत्थर तक पहुंची।
शीर्ष पांच गेंदबाजों में इंग्लैंड की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (180 विकेट), वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद (180 विकेट), दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्माइल (168 विकेट) और इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट (164 विकेट) शामिल हैं।
गत 12 मार्च को, गोस्वामी महिला एकदिवसीय विश्व कप में सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई थीं। उन्होंने 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जो ऑस्ट्रेलिया की लिनेट फुलस्टन (39 विकेट) के पास था। गोस्वामी के अब महिला वनडे विश्व कप में 32 पारियों में 41 विकेट हैं।