नई दिल्ली, रिविरो माया (मेक्सिको)। भारत के युवा दल ने 30वीं विश्व एमेच्योर टीम चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत की और पहले दौर के बाद वे 44वें स्थान पर थे। भारतीय टीम का कुल स्कोर पांच ओवर 147 का है जिसमें शीर्ष दो स्कोर ही जोड़े जाते हैं। इंदिरा लक्ष्मीनारायण आलाप ने दो ओवर 74 का कार्ड खेला जो तीनों भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहा। फालडो सीरीज एशिया के विजेता अर्जुन प्रसाद की शुरूआत काफी खराब रही लेकिन वह संभलने में कामयाब रहे और उनका स्कोर 74 का रहा।तीसरे भारतीय नावेद कौल ने पांच ओवर 76 का कार्ड खेला।