भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल सकते हैं एंडरसन

लंदन, इंग्लैंड के चोटिल गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ने को तैयार हैं। वह राजकोट में होने वाले पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन विशाखपट्नम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वह नजर आ सकते हैं।
34 वर्षीय एंडरसन कंधे में चोट के कारण बांग्लादेश के दौरे पर टीम के साथ नहीं जा पाए थे। ब्रिटिश मीडिया ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक के हवाले से कहा है, इसका श्रेय उनकी वापसी की भूख को जाता है। यहां आने और कुछ ओवर डालने के अलावा वह कुछ और नहीं कर सकते हैं। पहले ऐसी खबरें थी कि एंडरसन का दिसंबर से पहले वापसी करना मुश्किल होगा। इंग्लैंड भारत दौरे पर एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगा। उसने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ कराई है।