भारत के जीतू राय ने जीता गोल्‍ड मेडल, अमनप्रीत को सिल्‍वर

jitu-rai_650x400_51470465032नई दिल्ली,  आइएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में  मशहूर भारतीय शूटर जीतू राय ने गोल्ड, मेडल पर निशाना लगाया। जीतू ने 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में यह मेडल जीता। प्रतियोगिता की व्य क्तिगत चैंपियनशिप में यह भारत का पहला गोल्डम है। दिल्लीे के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में इस इवेंट का सिल्वर मेडल अमनप्रीत सिंह ने हासिल किया। इससे पहले, जीतू ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज। मेडल जीता था।

इससे पहले भी जीतू राय और हिना सिद्धू ने टूर्नामेंट की 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। जीतू और हिना की जोड़ी ने जापान के युकारी कोनोशी और टोमोयुकी मत्सुदा की जोड़ी को फाइनल में 5-3 से हराया था। मिक्स्ड इवेंट की इस जीत के बाद हिना ने कहा था कि मिक्स्ड इवेंट रोमांचक रही,वहीं विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता जीतू ने कहा कि मैं इवेंट से पहले इस बात के लिए काफी उत्साहित था कि आखिर मिक्स्ड का यह इवेंट कैसे होता है।

Related Articles

Back to top button