भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली करारी हार से दुखी हैं इमरान खान छलका दर्द

नई दिल्ली,  पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान इमरान खान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली 124 रनों की करारी हार से बेहद आहत हैं। इमरान खान ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है। इमरान ने पहले ट्वीट में लिखा, बतौर स्पोर्ट्समैन मैं जानता हूं कि हार और जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन बिना लड़े भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम की करारी हार मेरे लिए बेहद दुखदायी है।

इमरान खान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, जब तक हम पाक क्रिकेट में ढांचागत परिवर्तन नहीं करेंगे तब तक हमें ये अंतर दिखता रहेगा कि भारतीय टीम आगे बढ़ती जाएगी और पाकिस्तानी प्रतिभा पिछड़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  की हालत तब तक नहीं सुधर सकती कि जबतक चेयरमैन का चयन मेरिट के आधार पर नहीं होगा।

इमरान खान सबसे ज्यादा दुखी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से हैं। पाकिस्तान की ओर से अजहर अली के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सका। 33 रनों की पारी खेलने वाले मोहम्मद हफीज अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

Related Articles

Back to top button