भारत को अमेरिका दे सकता है बड़ा झटका…..

नई दिल्ली, भारत को अमेरिका जल्द ही निर्यात के क्षेत्र में बड़ा झटका दे सकता है. खबर है कि अमेरिका भारत के 5.6 बिलियन डॉलर यानी 560 करोड़ के निर्यात पर जीरो टैरिफ की सुविधा खत्म कर सकता है. दरअसल, भारत को अमेरिका की ओर से एक तरह की व्यापारिक रियायत मिली हुई है, जिसके तहत भारत जीरो टैरिफ की सुविधा उठा पाता है.

ये है दुनिया की सबसे छोटी शादी…..

सांप को दे अपने ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का नाम, फिर देखें कमाल,पूरा मामला हैरान कर देगा

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपजेनेरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंस  को भारत से वापस ले सकते हैं. ये बेनेफिट स्कीम है, जिसका फायदा भारत को 1970 के दशक से मिलता रहा है. ट्रंप ने कहा था कि वो बड़ी अर्थव्यस्थाओं के साथ होने वाले अमेरिकी घाटों को कम करेंगे. 2017 में ऑफिस संभालने के बाद से ट्रंप का ये अब तक का ऐसा सबसे बड़ा फैसला होगा, जिससे भारत को बहुत बड़ा नुकसान होगा. वैसे भी ट्रंप की नजरें पहले ही भारत की ऊंचे टैरिफ पर रही हैं.

गर्भवती महिलाओं को 1.5 लाख रुपये देगी सरकार, बस करना होगा ये काम

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,इतने रुपय हो सकता है न्यूनतम वेतन….

कहा जा रहा है कि भारत-अमेरिकी संबंधों में ये उतार भारत की नए ई-कॉमर्स नियमों की वजह से आया है. भारत के इन नए नियमों की वजह से अमेरिका की ऑनलाइन मार्केटिंग की कंपनियों को भारत में बिजनेस करने में दिक्कत आएगी. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि अगर अमेरिका लगभग 2,000 भारतीय उत्पादों को जीरो टैरिफ की लिस्ट से बाहर कर देता है, जो ड्यूटी फ्री हैं तो इससे भारत के छोटे बिजनेसेस को नुकसान होगा. अपने इस कदम में अमेरिका जेनेरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंस में या तो प्रोडक्ट कम कर सकता है या हो सकता है कि पूरा प्रोग्राम ही वापस ले ले.

कुंभ में सिन्दूर लगाकर पहुंची राखी सावंत, सीएम योगी के लिए कही ये बात

ईयरफोन लगाने से हुई एक व्यकित की मौत…

ये है एक ऐसा जीव जो कभी नही मरता….

ई-सिगरेट पीने से मुंह में हुआ बड़ा धमाका , हुई मौत

इस शख्स ने ये फॉर्मूले से खेली लॉटरी, जीते करोड़ों रुपए…..

इस कार पर मिल रहा 1 लाख रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

ये है दुनिया का सबसे अनोखा फल, कीमत जानकर उड़ जाएगें होश….

Related Articles

Back to top button