नई दिल्ली, दो बार के ओलम्पिक विजेता और लंबी दूरी के दिग्गज धावक रहे यूथोपिया के हैल गेबरसेलाससी का मानना है कि भारत में एथलेटिक्स में काफी प्रतिभा और इस देश को एथलेटिक्स में आगे आने के लिए सिर्फ एक स्टार की जरूरत है। अटलांटा ओलम्पिक-1996 और सिडनी ओलम्पिक-2000 में 10,000 मीटर ,स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले हैल का मानना है कि एक बार जब भारत को वो स्टार मिल गया तो इसके बाद कई स्टार इस प्रतिभाशाली देश से निकलेंगे। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मैराथन में हैल हिस्सा लेते नजर आएंगे।
मैराथन रविवार को आयोजित की जाएगी जिसका फ्लैग ऑफ दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर करेंगे। 43 वर्षीय हैल इथियोपिया के 61 राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़े हैं और 27 विश्व रिकार्ड स्थापित किए हैं। मैराथन से पहले संवदादाताओं से मुखातिब हुए हैल ने कहा, मैं हमेशा से भारतीय धावकों के बारे में सोचता हूं। इस देश में काफी प्रतिभा है और अच्छे खिलाड़ी हैं। भारत में सिर्फ एक ही समस्या है वो है एक स्टार की। जिस दिन भारत को एथलेटिक्स में एक स्टार मिल गया तो मेरा यकीन मानिए इसके बाद कई स्टार सामने आएंगे।
चार बार के विश्व विजेता हैल ने कहा, मैं मुंबई और बेंगलुरू भी गया मैंने यही कहा कि यहां खिलाड़ी हैं जो अच्छा कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है आने वाले समय में यहां से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे। उन्होंने साथ ही माना कि भारत में पहले की अपेक्षा अब एथलेटिक्स की लोकप्रियता बढ़ी है। 2015 में संन्यास ले चुके इस धावक ने कहा, दस साल पहले भारत में एथलेटिक्स ज्यादा नहीं था लेकिन अब मैंने देखा तो खिलाड़ियों की तादाद बढ़ी है। उन्होंने कहा, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को चाहिए की वह इस बात की पहचान करे कि खिलाड़ियों को किस बात से प्ररेणा मिलती है।
चाहे वो पैसा हो या मीडिया हो या कुछ और। एक बार जब यह प्ररेणा खिलाड़ियों को मिल गई तो कई खिलाड़ी सामने आएंगे। हैल ने कहा कि भारत यूथोपिया से बेहतर देश है और इसी कारण यहां अच्छे खिलाड़ियों के निकलने की ज्यादा संभावना है। उनसे जब भारत और यूथोपिया में एथलेटिक्स में बड़े अंतर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, हम भाग्यशाली थे कि हमें पहला स्टार पुरुषों में और महिलाओं में जल्दी मिला।