भारत को पोलियो मुक्त करने में सहयोगी ‘नायकों’ को धन्यवाद- हर्षवर्धन

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने ‘विश्व पोलियो दिवस’ पर देश को पोलियो मुक्त करने के मिशन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अपने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “हम सबने मिलकर साथ, पोलियो को दी है मात। आज मैं अपने उन सभी नायकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने भारत को पोलियो मुक्त करने के मिशन में कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पोलियो के प्रति जागरूकता का प्रसार करें।”

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया था। वर्ष 2014 में दिल्ली स्थिति डब्लूएचओ के कार्यालय में आयोजित समारोह में दक्षिण-पूर्व एशिया को पोलियो मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया। इसके तहत भारत को भी पोलियो मुक्त देश का दर्जा दिया गया। डब्लूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र प्रमाणन आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पोलियो मुक्त देश का प्रमाण पत्र सौंपा था।

भारत को पोलियो मुक्त करने में सहयोगी ‘नायकों’ को धन्यवाद- हर्षवर्धन

Related Articles

Back to top button