भारत चैम्पियंस ट्राफी जीतने का प्रबल दावेदार- रिद्धिमान साहा

कोलकाता, भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा कि राष्ट्रीय सीनियर पुरूष टीम चैम्पियंस ट्राफी का खिताब बकरार रखने की प्रबल दावेदार है। साहा ने बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर नाकआउट टूर्नामेंट के फाइनल के इतर कहा, मेरी पहली पसंद भारत, दूसरी पसंद भी भारत है और तीसरी पसंद भी भारत है। वे काफी अच्छा खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा, मुझे टीम का हिस्सा नहीं होने का मलाल नहीं है। मैं चाहता हूं कि टीम जीते। जिस टीम के पास सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर होंगे उसका पलड़ा भारी होगा। मेरी पसंद भारत है। उन्होंने कहा, भारत पर कोई दबाव नहीं है।

अगर वे बिना दबाव के गत चैम्पियन के रूप में खेलेंगे तो अच्छा रहेगा। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ चार जून को पहले मैच के संदर्भ में साहा ने कहा, यह बेहतर रहेगा कि हम यह नहीं देखें कि हम किसी विरोधी के खिलाफ खेल रहे हैं। इसलिए हमें प्रक्रिया पर ध्यान देना होगा।

Related Articles

Back to top button