भारत तीन अक्टूबर से शुरू करेगा सैफ चैंपियनशिप 2021 अभियान

कोलकाता, भारतीय फुटबॉल टीम मालदीव के माले स्थित नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में तीन अक्टूबर से शुरू हो रही सैफ (दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ) चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयार है।

भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम फिलहाल कोलकाता में प्रशिक्षण शिविर में है, जहां वह आगामी टूर्नामेंट के लिए मुख्य कोच इगोर स्टिमैक की कोचिंग में तैयारी कर रही है। भारत को सैफ चैंपियनशिप से पहले सितंबर के पहले हफ्ते में नेपाल के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलने हैं।

इसके बाद भारत तीन अक्टूबर को बंगलादेश के खिलाफ मुकाबले से अपने 2021 सैफ चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करेगा। इसी तरह आगे बढ़ते हुए भारतीय टीम राउंड-रॉबिन ग्रुप चरण में छह अक्टूबर को श्रीलंका, आठ अक्टूबर को नेपाल और 11 अक्टूबर को मेजबान मालदीव से भिड़ेगी। अंत में शीर्ष स्थान पर रहने वाली दो टीमें फाइनल के लिए आगे बढ़ेंगी, जो 13 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button