न्यूयार्क , अभिनेता – नेता कमल हासन , उनकी बेटी श्रुति हासन और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचडर्स अगले महीने यहां आयोजित होने वाली भारत दिवस परेड में शामिल होंगे। भारत के स्वतंत्रता दिवस पर देश के बाहर आयोजित सबसे बड़ी इस परेड में विभिन्न समुदायों और समूहों के लोग शामिल होते हैं।
‘ फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशंस न्यूयार्क , न्यू जर्सी , कनेक्टीकट ’ द्वारा 19 अगस्त को 38 वीं भारत दिवस परेड का आयोजन होगा और यह परेड मैनहाटन के मैडिसन एवेन्यू की कई सड़कों से होकर गुजरेगी। इस परेड में विभिन्न भारत – अमेरिकी संगठनों द्वारा झांकियां , मार्चिंग बैंड , पुलिस टुकड़ियां शामिल होंगी और भारत – अमेरिकी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
एफआईए के वर्तमान अध्यक्ष श्रुजल पारिख ने कहा कि परेड में कमल हासन ‘ ग्रांड मार्शल ’ होंगे जबकि श्रुति एवं रिचडर्स सम्मानित अतिथि होंगे। परेड में विशेष अतिथियों में भारतीय कलाकार कैलाश खेर और शिबानी कश्यप भी शामिल होंगी। पारिख ने कहा कि इस साल उन्हें इस कार्यक्रम में 15 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस परेड में एंटिगुआ , श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों के मंत्रियों और राजनयिकों के शामिल होने की भी संभावना है।