भारत दौरे पर वनडे टीम की कमान संभालेंगे मोर्गन

gamचटगांव,  इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज इयोन मोर्गन जनवरी में भारत दौरे पर वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे। मोर्गन सुरक्षा कारणों से बंगलादेश दौरे पर नहीं गए थे। इंग्लैंड टीम के सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने  यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। फारब्रेस ने कहा, निश्चित रूप से भारत दौरे पर मोर्गन वनडे टीम के कप्तान होंगे। वहां पर वे ही टीम की अगुवाई करेंगे। भारत दौरे पर वह कप्तान बनने के हकदार हैं। फारब्रेस उन लोगों में शामिल है जिन्होंने मार्गन और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के बंगलादेश दौरे पर न जाने पर निराशा व्यक्त की थी। ये दोनों खिलाड़ी अब भारत दौरे पर वापसी कर सकते हैं और फारब्रेस का मानना है कि उन्हें टीम में शामिल करने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। सहायक कोच ने उम्मीद जताई कि जोस बटलर अपने इस फार्म को आगे भी जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button