एडिलेड, भारत ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रोहित ने कहा कि यह पिच काफी अच्छी है। पिच पर घास है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा यहां बल्लेबाजी करना आसान हो जायेगा। मैंने एक अभ्यास मैच खेला और अब मैं खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं। मैं, गिल और अश्विन टीम में वापस आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि एक फ्रेश स्टार्ट करना हमेशा अच्छा होता है। हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते। हमने पिछले कुछ दिनों में अच्छी तैयारी की है। उम्मीद है कि यहां पर हमें स्विंग मिलेगी। आज हमारी टीम में एक बदलाव है। हेजलवुड टीम में नहीं हैं। उनकी जगह पर बोलैंड को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया एकादश:- उस्मान ख्वाजा, नेथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नेथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
भारत एकादश:- के एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।