नई दिल्ली, अखिल भारत फुटबाल महासंघ ने 2019 में होने वाले फीफा अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी में अपनी दिलचस्पी से विश्व फुटबाल संस्था को अवगत कराया। भारत इस साल के आखिर में अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करेगा और एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भारत में फुटबाल के विकास के लिये यह एक और ताकर्कि कदम होगा।
उन्होंने कहा, भारत में फीफा अंडर-17 विश्व कप का इस साल अक्तूबर में आयोजन किया जा रहा है और हमें लगता है कि अंडर-20 विश्व कप की मेजबानी भारत में फुटबाल अभियान को बरकरार रखने का सर्वश्रेष्ठ तरीका होगा। हालांकि यह प्रतियोगिता इस साल के शुरू मे एशिया में कोरियाई गणराज्य में आयोजित की गयी, लेकिन हमें 2019 में भारत में इसके आयोजन की संभावना को लेकर फीफा से चर्चा करने में खुशी होगी। फीफा अंडर-20 विश्व कप प्रारूप भी अंडर-17 विश्व कप जैसा ही है। उसमें 24 टीमें हिस्सा लेती हैं और मैच छह स्थलों पर खेले जाते हैं। अंडर-17 विश्व कप भारत में छह से 28 अक्तूबर के बीच छह स्थानों पर खेला जाएगा।