Breaking News

भारत ने मसूद अजहर को आतंकी घोषित कराने के लिए चीन से समर्थन करने को कहा- राजनाथ

masood-azhar_650x400_51476079639नई दिल्ली,  गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने का प्रयास कर रही है। वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेस में राजनाथ ने मसूद अजहर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, समाजवादी कुनबे में कलह और नोटबंदी जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए हम चीन को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धर्म, जाति या समूह के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं, बेंगलूर में हुई छेड़छाड़ की घटना पर राजनाथ ने कहा कि महिलाओं की गरिमा की रक्षा करना राज्य सरकार का दायित्व है। साथ ही समाजवादी कुनबे में चल रही कलह पर चुटकी लेते हुए राजनाथ ने कहा है कि इस झगड़े से प्रदेश को हो रहे नुकसान की भरपाई अगली सरकार करेगी। उन्होंने कहा है कि परिवार में कलह हो तो उसे हमारे जैसा व्यक्ति कभी सही नहीं मानता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *