नयी दिल्ली,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और सेनेगल के बीच आपसी सहभागिता को बढ़ावा देने के तहत प्रतीक के तौर पर इस अफ्रीकी देश के राजदूत को दो ई-रिक्शा सौंपी।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल द्वारा किए अनुरोध के प्रत्युत्तर में भारत सेनेगल को लिथियम-आयन बैटरी आधारित 250 ई-रिक्शा की अनुदान के आधार पर आपूर्ति करेगा। इसमें कहा गया है कि इन 250 ई-रिक्शा की आपूर्ति से सेनेगल को नगरीय सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में स्वच्छ एवं कुशल ऊर्जा संसाधनों को अपनाने में सहायता मिलने की उम्मीद है।
इस अवसर पर स्वराज और सेनेगल के राजदूत ईएल हद्जी इबॉए बोए ने ई-रिक्शा की सवारी का आनंद भी लिया। राजदूत ने भारत का धन्यवाद देते हुये कहा कि उनके देशवासियों को इन वाहनों को स्वीकार करने में प्रसन्नता होगी। इन ई-रिक्शा का निर्माण गोयनका इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।