भारत पूरी मजबूती से 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है : प्रधानमंत्री

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को स्पोर्ट्स और एजुकेशन दोनों ही क्षेत्रों में एक साथ आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। आज भारत में स्पोर्ट्स इकोसिस्टम ट्रांसफॉर्म हो रहा है। एक तरफ अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैकेनिज्म तैयार कर रहे हैं। इसके साथ ही नौजवानों को शानदार एक्सपोजर देने पर भी काम किया जा रहा हैं।
आपने गौर किया होगा कि बीते दशक में कई शहरों में हॉकी, फुटबॉल और तमाम खेलों से जुड़े बड़े-बड़े इवेंट देखने को मिले हैं। कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स भी भारत में ही होने जा रहे हैं। भारत पूरी मजबूती से 2036 ओलंपिक की मेजबानी की भी तैयारी कर रहा है।
इसके पीछे प्रयास यह है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खेलने के मौके मिलें। हम स्कूल स्तर पर भी खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर का एक्सपोजर देने की तैयारी कर रहे हैं। खेलो इंडिया अभियान की वजह से सैकड़ों युवाओं को नेशनल स्तर पर आगे आने का मौका मिला है। कुछ दिन पहले सांसद खेल महोत्सव भी हुआ था। इसमें भी करीब एक करोड़ युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई है।





