भारत ब्रिटेन की रेड लिस्ट से बाहर, कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों में ढील

नयी दिल्ली, ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट से बाहर करते हुए भारतीय यात्रियों के लिए कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों में आठ अगस्त से ढील देने की गुरुवार को घोषणा की। ब्रिटेन उच्चायोग ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि भारत से इंग्लैंड आने वाले यात्री घर अथवा विश्राम स्थल पर ही 10 दिनों के क्वारंटीन पर रह सकते हैं। इसके अलावा स्वैच्छिक परीक्षण के तहत क्वारंटीन के पांचवे दिन कोविड जांच करवा सकते हैं और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वे क्वारंटीन से मुक्त हो जायेंगे।

ब्रिटेन सरकार के इस निर्णय से भारत अब रेड से ऐंबर लिस्ट में आ जायेगा। इस सूची में आने वाले अन्य देशों में बहरीन , कतर और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। आस्ट्रिया, जर्मनी, लातविया, नॉर्वे, रोमानिया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया ऐंबर से ग्रीन लिस्ट में आ जायेंगे।

Related Articles

Back to top button