भारत-ब्रिटेन रिश्ते सुधारने में पत्रकारों की अहम भूमिका- हिंदुजा

 लंदन/नई दिल्ली,  प्रवासी भारतीय उद्योगपति जी.पी. हिंदुजा का कहना है कि ब्रेक्जिट के बाद भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने में पत्रकारों को उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है जितनी व्यापार, निवेश और संस्कृति के क्षेत्र में निभानी होती है।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन  की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदुजा ने कहा, पत्रकारों को एक प्रपत्र निकालना चाहिए जिसमें भारत-ब्रिटेन संबंधों से जुड़े मुद्दों का विस्तृत आकलन पेश किया जा सके। उन्होंने कहा, ब्रेक्जिट के बाद आईजेए को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी जैसी कि उसने व्यापार, निवेश और संस्कृति के क्षेत्र में निभायी है।

मीडिया के लिए यह वास्तविक चुनौतीपूर्ण समय रहा है। वीटाबायोटिक्स के संस्थापक-अध्यक्ष करतार ललवानी ने इस समारोह को एक मिसाल देने योग्य कार्यक्रम बताते हुए कहा कि आईजेए ने पिछले 70 साल में ब्रिटेन-भारत के संबंधों को नजदीक से देखा है। इसके अलावा भारतीय विद्या भवन के अध्यक्ष जोगिंदर संगेर ने भी समारोह में ब्रिटेन-भारत संबंधों को बनाने में प्रवासी भारतीयों के योगदान का जिक्र किया।

Related Articles

Back to top button