
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने कहा कि मलेशिया की जूनियर पुरुष टीम 8 से 18 दिसंबर तक लखनऊ में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह लेगी। एफआईएच ने एक बयान में कहा, फेडरेशन को इस बात का अफसोस है कि पाकिस्तान की पुरुष जूनियर टीम इस साल उत्तर प्रदेश में होने वाले हॉकी जूनियर विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी। यद्यपि इस टीम ने आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।