Breaking News

भारत में टैक्नालॉजी के अनवरत विकास को परिलक्षित करता गूगल का डूडल

नयी दिल्ली, अनेकानेक विशेष पलों की अपने अंदाज में अभिव्यक्ति देने वाले इंटरनेट सर्चइंजन गूगल ने शुक्रवार को अपने होमपेज पर भारत के 75वं गणतंत्र दिवस पर देश में टैक्नालॉजी के अनवरत विकास को परिलक्षित करता बेहतरीन डूडल की प्रस्तुति दी।

टैक्नालॉजी कभी स्थिर नहीं रहती और बदलाव इसके मूल में है और इसी मूलाधार पर गूगल ने एनालॉग टीवी से स्मार्टफोन तक भारत की तकनीकी और प्रौद्योगिकी के विकास को अपने डूडल में दिखाते हुए एक तरह से देश के प्रगति का सम्मान किया है।

गूगल के आज के डूडल में दो टेलीविजन और एक मोबाइल फोन को दिखाया गया है। टेलीविजन के पहले चित्र में गूगल का ‘जी’ और दूसरे में ‘ओ’ का शेप दिया गया है। वहीं मोबाइल के स्क्रीन पर ‘जी’ ‘एल’ और ‘ई’ अक्षर दिखाई दे रहे हैं।

गूगल ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। गूगल ने पोस्ट में लिखा , “ब्लैक एंड व्हाइट से कलरफुल स्क्रीन तक समय बदल गया है, लेकिन एक साथ परेड देखने का गौरव वही है।”