भारत में ट्विटर ने लांच किया ‘ट्विटर लाइट’

नई दिल्ली,  सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर ने अपने इस प्लेटफॉर्म का हल्का संस्करण ट्वीटर लाइट आज भारत में पेश किया। कंपनी का कहना है कि यह नया संस्करण 70 प्रतिशत कम डेटा खपत करता है जबकि ऐप की तुलना में इसकी लोड स्पीड 30 प्रतिशत तेज है। यह ब्राउजर आधारित उत्पाद है। कंपनी ट्वीटर को शीघ्र ही इंडोनेशिया व फिलीपीन में भी पेश करेगी।

ट्वीटर की प्रबंध निदेशक माया हरी ने कहा, भारत हमारे लिए महत्त्वपूर्ण बाजार है। यह हमारे पांच शीर्ष बाजारों में से एक और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है। हमारा लक्ष्य सभी के लिए ट्वीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करना है और हमारा मानना है कि ट्वीटर लाइट इस दिशा में मददगार होगा। ट्वीटर लाइट 42 भाषाओं में उपलब्ध होगा जिनमें से छह भारतीय भाषाएं (हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़, गुजराती व बंगाली) शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर 31.9 करोड़ लोग ट्वीटर का इस्तेमाल करते हैं।

Related Articles

Back to top button