केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.10 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नये मामले सामने आये है तथा इस संक्रमण से 179 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,44,029 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।
राहत की बात यह रही कि इस दौरान इस महामारी से देश में कोई मौत नहीं हुई है। दैनिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 0.01 प्रतिशत है।
केरल में 37 सक्रिय मामले बढ़ने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,429 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,401 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,555 पर बरकरार है।
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 17 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या 1,324 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,363 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर स्थिर है।
महाराष्ट्र में चार सक्रिय मामले बढ़कर 172 हो गये है। इस दौरान 14 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,044 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,417 है।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के छह सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 74 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,56,292 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर बरकरार है।
बिहार में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इसकी कुल संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 839062 तक है और मृतकों का आंकड़ा 12302 है।
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 22 सक्रिय मामले है और इसी अवधि में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या पहले से बढ़कर 474610 तक पहुंच गयी है। मृतकों की संख्या 4785 पर स्थिर है।
इसके अलावा गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दो-दो सक्रिय मामले तथा आंध्र प्रदेश, चंड़ीगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल में करोना के एक-एक सक्रिय मामले सामने आये।
राहत की बात यह रही है कि इस दौरान अंडमान,अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, मेघायल, नागालैंड, मणिपुर, पंजाब, सिक्कम तथा त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।