मुंबई, लेखक व निर्देशक विजित शर्मा का कहना है कि भारतीय सिनेमा जगत में मनोविज्ञान आधारित फिल्में न के बराबर हैं। इस विषय को छुआ ही नहीं गया है और इसलिए इस तरह की फिल्म बनाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था। विजित एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर मिरर गेम: अब खेल शुरू के साथ आ रहे हैं।
इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं उन्होंने कहा, मैं पहले एक कहानी रचने वाला हूं। इसलिए जब मैं फिल्म की कहानी लिखता हूं, तो उसमें कई चीजें शामिल होती हैं। इसलिए मैं किसी भी स्टूडियो या निर्माता से किसी भी तरह के रचनात्मक हस्तक्षेप नहीं चाहता। इससे कहानी की बॉक्स ऑफिस पर व्यवसायिक सफलता में मदद मिलती है। यह एक चुनौती है।
मैं सोचता हूं कि मनोवैज्ञानिक थ्रिलर भारतीय फिल्मों में एक अनजान शैली है। यह फिल्म एक प्रोफेसर की कहानी के इर्दगिर्द घूमती है, जो अपनी व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जिंदगी के बीच जूझता है। इस किरदार को प्रवीण डबास निभा रहे हैं। फिल्म मिरर गेम: अब खेल शुरू 2 जून को रिलीज होने जा रही है।