भारत में शो को लेकर उत्साहित हैं जस्टिन बीबर

मुंबई,  ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक जस्टिन बीबर भारत में प्रस्तुति देने को लेकर उत्साहित हैं और उनका कहना है कि वह अपने परपज वर्ल्ड टूर के तहत बुधवार को देश में प्रस्तुति देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीबर छह मई को प्रस्तुति देने के लिए दुबई में थे और वहां भी उन्होंने शानदार वक्त बिताया। बीबर ने मंगलवार को ट्वीट किया, दुबई शानदार है..भारत अगला पड़ाव है।

अमित भाटिया आप तैयार हैं? परपज टूर स्टेडियम। गायक के मंगलवार को भारत पहुंचने की उम्मीद है। मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में उनकी बहुप्रतीक्षित प्रस्तुति होगी। बीबर के लाइव शो को देखने के लिए 45,000 से ज्यादा प्रशंसकों के उमड़ने की उम्मीद है। टूर में वह अपने चौथे एल्बम परपज का प्रचार कर रहे हैं। मुंबई के अलावा बीबर नई दिल्ली, जयपुर और आगरा का भी दौरा करेंगे।

Related Articles

Back to top button