नयी दिल्ली, देश में अप्रैल.मई में आम चुनावों के चलते इस बात की अटकलें लग रही थीं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के कुछ हिस्से को विदेश में कराया जा सकता है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ;बीसीसीआईद्ध ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही होगा।
बीसीसीआई ने आईपीएल 2019 के पहले 17 मैचों का कार्यक्रम कुछ समय पहले जारी किया था और तब कहा था कि शेष कार्यक्रम को आम चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा। आईपीएल की शुरूआत 23 मार्च से होनी है और इसका पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने शेष कार्यक्रम की घोषणा करते हुये कहाएश् हमें यह बताते हुये बहुत खुशी महसूस हो रही है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही होगा और आठों फ्रेंचाइजी की टीमें अपने सभी सात घरेलू मैच अपने संबंधित स्थलों पर खेलेंगी। चुनाव आयोग ने हाल ही में अप्रैल.मई में होने वाले चुनावों का कार्यक्रम जारी किया था। क्रिकेट बोर्ड ने चुनाव आयोग और प्रत्येक स्थल के स्थानीय पुलिस अधिकारियों को उनके सहयोग के लिये भी धन्यवाद दिया। बोर्ड ने बताया कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि लीग चरण होम एंड अवे फार्मेट में बरकरार रहे। बीसीसीआई ने बताया कि टूर्नामेंट के प्लेऑफ का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।